रतलाम : गिर कर भी उठ जाएं, खुद को इतना तैयार कीजिए : श्री देसाई
रतलाम । प्रत्येक मनुष्य के जीवन में चुनौतियां आती है उसका कैसे सामना करें यह निर्णय सोच समझ कर लेना चाहिए । आवेश में आकर ऐसी कोई गलती ना करें जिससे बाद में परेशानी हो । जीवन में कोई भी निर्णय लेना हो तो उचित व्यक्ति से संवाद करें, संयम और संवेदनशीलता को अपने जीवन का हिस्सा बनावें । गिर कर भी उठ जाएं, खुद को इतना तैयार कीजिए। उक्त बात ब्राह्मण समाज छात्रवृत्ति एवं आर्थिक सहायता न्यास के 29 वां छात्रवृत्ति वितरण एवं सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री राकेश देसाई ने कहीं ।
ब्राह्मण समाज छात्रवृत्ति एवं आर्थिक सहायता न्यास के २९ वां छात्रवृत्ति वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय लायंस हॉल में आयोजित किया गया। आयोजन में 10 सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान भी किया गया एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता दी गई। न्यास अध्यक्ष डॉ. अमर सारस्वत ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएसएनएल के पूर्व प्रबंधक श्री राकेश देसाई एवं अध्यक्षता मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप दुबे ने की । कार्यक्रम के प्रारम्भ में माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया एवं अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष डॉ. अमर सारस्वत, उपाध्यक्ष शरद चतुवेर्दी, सचिव अनुराग लोखंडे, कोषाध्यक्ष सत्येन्द्र जोशी, प्रचार सचिव सुरेश दवे, सलील हार्डेकर, राजेश तिवारी आदि द्वारा किया गया। कार्यक्रम में न्यास परामर्शदाता डॉ. डी.एन. पचौरी, पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, न्यासी सत्येन्द्र जोशी, सुरेश दवे आदि उपस्थित थे।
स्वागत उदबोधन देते हुए न्यास अध्यक्ष डॉ. अमर सारस्वत ने कहा कि यह कार्यक्रम आज से 29 वें वर्ष एक छोटे से आयोजन के रूप में प्रारम्भ किया गया था जो कि आज विशाल रूप में आयोजित होने लगा है । आज न्यास द्वारा 35 जरूरतमंद विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई एवं 56 विद्यार्थियों को रजक पदक देकर सम्मानित किया गया । न्यास ऐसे कई सामाजिक कार्यक्रम वृक्षारोपण, मेडिकल केम्प, महिलाओं की मेडिकल जाँच, पूर्व शिक्षकों का सम्मान एवं कई तरह के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करता है जो गौरवान्वित बात है। आज बड़े हर्ष की बात है कि सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में छात्राओं की संख्या ज्यादा है। आपने कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी को धन्यवाद दिया आपने बताया कि आज तक ३ हजार से अधिक बच्चों को छात्रवृत्ति दी जा चुकी है। उपाध्यक्ष शरद चतुवेर्दी ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा बताया कि आयोजन में डॉ. कमला शर्मा, श्री के. के. राजावत, श्री राजेन्द्र चतुर्वेदी डॉ. सुलोचना शर्मा, श्री शरद गोखले, श्रीमती सुशीला व्यास, श्री चंद्रकांत वाफगावकर, श्रीमती उषा व्यास, सुश्री ऋतम उपाध्याय, श्री सुरेन्द्र करमरकर आदि शिक्षकों का सम्मान पद्मश्री डॉ. लीला जोशी एवं डी.एन. पचौरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को अध्यक्ष डॉ. प्रदीप दुबे ने सभी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आप जो कार्य कर रहे है वह बहुत सराहनीय है । मेरी तरफ से जो भी सहयोग होगा वो में हर समय करने को तैयार हूं। विद्यार्थियों एवं सम्मानित होने वाले सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में गायत्री तिवारी, संजय ओझा, राजेन्द्र शर्मा, ओम प्रकाश त्रिवेदी, सहित विद्यार्थी, पालक तथा गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विनिता ओझा ने किया एवं आभार सचिव अनुरोध लोखंडे ने व्यक्त किया।