रतलाम : चिंताहरण गणपति मंदिर पर सैकड़ों भक्तों ने की आरती

रतलाम । 10 दिवसीय श्री गणेश उत्सव पर 24 सितम्बर को श्री नित्य चिंताहरण गणपति जी मंदिर पैलेस रोड रतलाम पर सायं 8 बजे आमंत्रित अतिथि एवं सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति में भगवान श्री की आरती की गई । आरती पश्चात मंदिर समिति द्वारा आज आरती में आमंत्रित अतिथि मोहित जोग चंद्र जिसने श्रीलंका में बास्केटबॉल फाइनल में विजय दिलाकर रतलाम का नाम पूरे देश में रोशन किया है, समाजसेवी मोहन मुरली वाला, समाजसेवी एवं प्रसिद्ध उद्योगपति संदीप व्यास, समाज सेवी एवं सनातन सोशल ग्रुप अध्यक्ष अनिल पुरोहित, समाज सेवी निलेश सोनी आदि अतिथियों का स्वागत मंदिर ट्रस्ट समिति के जनक नागल, सचिन सिंह देवड़ा, अमित सिंह देवड़ा, भुवनेश सिंह राठौड़, रत्ना पाल, मुकेश त्रिवेदी, भुवनेश सिंह राठौड़, देवेन्द्र राठौर, रवि भदौरिया, ऋषभ जैन, श्रेय मोदी आदि द्वारा स्वागत अभिनन्दन एवं आभार व्यक्त किया गया।

Author: Dainik Awantika