जावरा : विभाग स्तरीय आयोजित सांस्कृति महोत्सव में शिशु मंदिर के भैया-बहने हुए विजेता

जावरा ।  सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान विभाग उज्जैन द्वारा आयोजित विभाग स्तरीय संस्कृति महोत्सव वैदिक गणित एवं विज्ञान मेला सरस्वती विद्या मंदिर नागदा में आयोजित हुआ। जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर जावरा के 20 भैया बहनों ने भाग लिया। जिसमें 15 भैया बहनों ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया प्रचार प्रसार प्रमुख हेमंत जोशी ने बताया कि नागदा में आयोजित प्रतियोगिता में तरुण( विज्ञान प्रश्न मंच), किशोर (वैदिक गणित मंच ),तरुण (संस्कृत मंच, गणित पत्र वाचन ),मंथन सोनी वर्षा पांचाल एवं तनीषा जांगिड़ (गणित मॉडल), चंचल मौर्य (गीता पाठ), कृतिका रावल (शास्त्री गायन), नेहा पाटीदार( एकाल अभिनव ),आंचल माली( निबंध ),वैशाली दिया( रंगोली ),मोनीका पाटीदार (व्यक्तिगत गीत), प्रीति पाटीदार मोनिका एवं आरती (वंदे मातरम ),ने भाग लिया । उक्त सफलता पर संस्था अध्यक्ष अजीत चतर एवं सचिव तन्मय सोनी प्राचार्य रेनू बाला शर्मा एवं अन्य पदाधिकारी ने विजेता भैया बहन को बधाई दी।जोशी ने बताया कि विभाग में विजेता भैया बहन प्रांत की प्रतियोगिता में सेंधवा एवं रतलाम में अपना प्रदर्शन करने जाएंगे।