देवास : रामाश्रय में स्वास्थ्य एवं नेत्र रोग शिविर संपन्न
देवास । सेठ जीतमल कमला बाई पारमार्थिक ट्रस्ट के तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 24 सितम्बर, रविवार को किया गया। एबी रोड पर बिलावली के समीप रामाश्रय मंदिर परिसर में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में देवास सहित ग्रामीण जनों ने स्वास्थ्य की जांच कराई। जरूरतमंद लोगों के लिए दवाइयों का प्रबंध नि:शुल्क किया गया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल एवं रामाश्रय ट्रस्ट के संस्थापक रमेश कुमार अग्रवाल ने श्री राम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। शिविर में नेत्र रोगियों को आॅपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। उन सभी चिन्हित मरीजों का नि:शुल्क आॅपरेशन मक्सी स्थित मुरलीधर कृपा अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर में कराया जाएगा। नेत्र रेटिना जांच की भी व्यवस्था शिविर में की गई। अन्य बीमारियों के लिए भी शिविर में उचित व्यवस्था की गई थी। जिसका लाभ बड़ी संख्या में लोगो ने शिविर में पहुंचकर लिया।
शिविर में हृदय रोग सहित मूत्र रोग, पेट रोग, किडनी, हड्डी आदि रोगों कि जांच की गई। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.के. सक्सेना, मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल मक्सी के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आयुष मेहता, मेंदाता हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट डॉ. हरिप्रसाद यादव निदेशक गेस्ट्रोलॉजिस्ट, आॅथोर्पेडिक विशेषज्ञ (हड्डी रोग) डॉ. अविनाश मण्डलोई, नेफ्रोलॉजिस्ट एवं किडनी प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. हरि प्रसाद यादव, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष शर्मा, न्यूरोलॉजिस्ट विशेषज्ञ डॉ. योगेन्द्र कुमार वर्मा, पूरोलोजिस्त विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक शुक्ला, रामाश्रय परिवार की बिटिया शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. निकिता अग्रवाल आदि अनुभवी डॉक्टरों द्वारा मरीजों का उपचार किया जाकर उचित परामर्श दिया। डॉ. निकिता अग्रवाल ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं में शिशुओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आई है।
फोटो क्रमांक 001