खाचरौद : 41 उपवास के अवसर पर वर घोडा एवं अभिनंंदन समारोह

खाचरौद ।  मासक्षमण तपस्वी वीरेंद्र दलाल गुलाब सेठ की दीर्घ तपस्या 41 उपवास के अवसर पर ऐतिहासिक वरघोडा एवं अभिनन्दन समारोह स्थानीय महावीर भवन में प्रवर्तक श्री प्रकाश मुनिजी म.सा के सानिध्य में संपन्न हुआ े गुलाब सेठ के नागदा रोड स्तिथ निवास से निकले जुलुस में सेकड़ो की संख्या में उपस्तिथ समाजजनो एवं मित्रो के साथ जयकारो के साथ तपस्वी का वरघोडा नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ महावीर भवन पहुंचा े यहाँ पर विराजीत प्रवर्तक श्री ने फरमाया की मनोबल के सहारे जीव क्या कर सकता है यह आज गुलाब सेठ ने सिद्ध किया है े जीवन में कभी एकासन नहीं करने वाले गुलाब सेठ ने तेला तप से प्रारंभ की तपस्या को 41 उपवास में परिवर्तित कर अपने जीवन को आत्म कल्याण की और अग्रसर कर लिया है, गुरु कथन को स्वीकार कर कठिन तपस्या करी जिसमे दादा गुरु सोभाग्यमल जी म.सा का असीम कृपा आप पर बरसी है े आपका तेज एवं आत्मविश्वास इस बात का परिचायक है की आपने अपने भव भव के कर्मो की कर्म निर्जरा कर जिन शासन को गुलाब की तरह महका दिया है े परिवार जन के सहयोग से कठिन तपस्या पूर्ण कर चातुर्मास को गोरवान्वित किया है े धन्य है तपस्वी के आत्मबल को जिससे आपने दीर्घ कठिन तपस्या कर अपने जीवन को सार्थक किया है। अभिनन्दन समारोह में रतलाम, शाजापुर, झाबुआ, इंदौर, धुले, कल्याणपुरा, पुणे ,बेरछा आदि जेगाह से आये संघ उपस्तिथ थे। श्रावक संघ अध्यक्ष मनोहरलाल भटेवरा के साथ पारस सिसोदिया, ऋतुराज बुडावनवाला, चंद्रप्रकाश चोरडिया, अनिल छाजेड , सुरेश दलाल, अशोक छाजेड ने तपस्वी का बहुमान श्री संघ एवं चातुर्मास समिति की और से किया े स्वरचित रचना के माध्यम से सोमी खेमसरा, रिया श्रीश्रीमाल, पुत्रवधू ज्योति बबलू दलाल, प्रकाश मूणत रतलाम ने अत्यंत भावुक भाव व्यक्त किये े सभा में गुलाब सेठ के व्यक्तित्व पर मित्र संतोष बरखेडावाला ने शानदार तरीके से गुलाब सेठ के 70 साल के जीवन को रेखांकित किया। इस अवसर पर विधायक दिलीप गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष गोविन्द भरावा, जनपद अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह पंवार, गणमान्य पार्षदगण, संजय दलाल , नितेश दलाल, राजेश छाजेड , विमल खेमसरा, विरेन्द्र माँडोत,धनसुख बुपकिया आदि बड़ी संख्या में पारिवारिक जन एवं समाज जन उपस्तिथ थे। सभा का सफल तरीके से संचालन संघ के सचिव महेंद्र चंडालिया द्वारा किया गया तथा अंत में आभार एवं क्षमायाचना संघ अध्यक्ष मनोहर लाल भटेवरा ने प्रकट की।