तराना : एक बार फिर अवध पूरी में केसरिया लहराया है- राहुल शर्मा
तराना । नगर तराना के महिदपुर नाका पर तराना चा राजा समिति के संयुक्त तत्वाधान में जहा भगवान श्री गणेश जी की 52 फीट की विशाल प्रतिमा की स्थापना की गई है।शनिवार को समिति के द्वारा विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन गणेश पंडाल में संपन्न किया गया।।जिसमे राष्ट्रीय स्तर के कवियों ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को बहुत देर तक अपनी मोहिनी कविताओं में बांधे रखा।कभी हसाया तो कभी राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत कविता सुनाकर महाराणा प्रताप और शिवाजी , भगत सिंह की याद दिलाकर देश भक्ति का जज्बा सभी के अंतर्मन में स्थापित किया।
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में आगरा से पधारे ओम पाल निडर ओजस्वी कवि , हेमंत श्री मॉल गीतकार उज्जैन, दिनेश देशी घी हास्य सम्राट शाजापुर , सुमित्रा सरल श्रंगार रस रतलाम , अर्जुन अल्हड़ हास्य रस कोटा , राहुल शर्मा ओजश्वि कवि उज्जैन आदि उपस्थित कवि गण ने देर रात तक शमा बांधे रखा।कार्यक्रम के सूत्रधार संचालक कवि सुनील गाइड ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया थे।उन्होंने कहा की तराना की जनता मेरे दिल में बसी है में और मेरा पूरा परिवार तराना की जनता की ऋण नही उतार सकते।हमारी सरकार ने नगर तराना में कई विकास कार्य किए।और आगे भी निरंतर करते रहेंगे।।जिसमे सीएम राइस स्कूल का नवनिर्माण , आईटीआई कॉलेज निर्माण , 100 बेड का हॉस्पिटल , शासकीय कॉलेज निर्माण , नर्मदा का पानी घर घर ऐसी कई योजना और निर्माण कार्य जनता के समक्ष रखे और कहा की उज्जैन से शाजापुर कनीपुरा मार्ग फोर लेन की स्वीकृति भी जल्द ही मिल जायेगी। इसके लिए भी में प्रयास रत हु।।मेरा कण कण इस धरती के लिए है।।मेरा जीवन इस धरती के लिए है।कार्यक्रम में पूर्व विधायक ताराचंद गोयल समाज सेवी वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेंद्र कानडी , वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जैन , वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश राठौर थे।युवा राष्ट्रीय कवि राहुल शर्मा ने अपनी शैली में कई वीर रस की कविताओं को श्रोताओं के समक्ष रखा। कवि सम्मेलन का आयोजन तराना चा राजा समिति द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन समिति के अध्यक्ष संजय देवड़ा ने माना।