सुसनेर : तेजादशमी पर निकले निशान
सुसनेर । तेजादशमी के अवसर पर रविवार को जुलूस निकाल कर तेजाजी महाराज मंदिर में जाकर निशान चढ़ाए गये। सुबह नगर में तेजाजी महाराज के मंदिर में पूजा -आरती का कार्यक्रम हुआ, दोपहर में मेला ग्राउंड स्थित कालेश्वर मंदिर से एक जुलूस निकाला गया, जो कि नगर के प्रमुख मार्गाे से होते हुए पुन: कालेश्वर मंदिर पहुंचा। जुलूस में तेजाजी महाराज की प्रतिमा भी साथ चल रही थी, जिनकी जगह-जगह भक्तों ने पूजा-अर्चना की। जुलूस में भगवान के भजनों पर भक्तगण नाचते गाते चल रहे थे। ढोल-बाजे व डीजे के साथ निकले जुलूस में कालेश्वर भगवान की सवारी भी शामील हुई। जुलूस के मंदिर पहुंचने पर निशान चढ़ाए गए। सुबह मेला ग्राउंड स्थित कालेश्वर मंदिर में हवन शान्ति व झंडा उघापन सहित अन्य कार्यक्रम हुवे। शाम को आरती व प्रसादी वितरण का कार्यक्रम हुआ।