रुनिजा : जन आक्रोश यात्रा गुटबाजी की शिकार
रुनिजा । नवम्बर होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा व कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने के लिए झोंक दी । 9 सितम्बर को बड़नगर विधानसभा में भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा की तर्ज पर कांग्रेस ने भी 23 सितम्बर को जन आक्रोश यात्रा निकाली। यात्रा प्रमुख पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, तराना विधायक महेश परमार, खाचरौद विधायक दिलीप गुर्जर, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कमल पटेल के साथ लगभग 4 घण्टे देरी से भाटपचलाना पहुंचे। सर्वप्रथम कैलाश जाट ने जीसीबी से पुष्पवर्षा कर अपने समर्थकों के साथ यात्रा का स्वागत किया। विधायक मोरवाल ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ युवक कांग्रेस के मंच से खरसोदकलां-भाटपचलाना ब्लाक अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि महेंद्रसिंह राणावत, युवक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश राठौड़ के साथ नारेबाजी ने साथ स्वागत किया। जीतू पटवारी ने मंच से स्वागत स्वीकार कर सभी को अपने साथ बड़नगर चलने का बोल कर मोरवाल को अपने साथ रथ में बिठा लिया। मुख्य चौराहे पर प्रेम चन्द द्वितीय ने अपने समर्थकों के साथ तो उसी चौराहे पर थोड़ा आगे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेश पटेल ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नारेबाजी के साथ स्वागत किया। उसके पूर्व पटेल अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ खरसोद कला से रुनिजा होते हुए दो पहिया वाहन रैली के साथ खुली जीप में पहुंचे। कांग्रेस की जन आक्रोश में गुटबाजी देखने को मिली।