महिदपुर : हिन्दी पखवाड़े में सरस काव्य निशा का आयोजन
महिदपुर । श्री महारानी चन्द्रावती वाचनालय एवं गं्रथालय के संयोजन में हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत एक सरस काव्य निशा का आयोजन रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में नागदा के श्रृंगार एवं ओज रस के वरिष्ठ कवि सुन्दरलाल जोशी सूरज थे। कार्यक्रम का आगाज मॉं सरस्वती एवं महारानी चन्द्रावती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन वाचनालय परिवार की ओर से अध्यक्ष कवि त्रिलोक सोलंकी (विद्रोही), सचिव संदीप चौहान, कवि अशोक पाठक, पत्रकार जवाहर डोसी पीयूष, साहित्यकार जैनेन्द्र खेमसरा, मालवी कवि ऋषभ जैन, व्यंग्यकार जगदीश ज्वलंत, प्रभुदयाल दीक्षित ने किया। मॉं सरस्वती की वंदना कैलाश मण्डोरा जोश ने कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। त्रिलोक सोलंकी विद्रोही, अशोक पाठक, शायर सरवर जाफरी, ऋषभ जैन, जगदीश ज्वलंत, जवाहर डोसी पीयूष, प्रभुदयाल दीक्षित, प्रदीप सुराणा, बाबूलाल आसोड़िया आदि वरिष्ठ कविजनों ने अपनी कविताओं से समां बांध दिया। श्रोताओं की तालियां रह रहकर गंूजती रही। इस अवसर पर पत्रकार अरुण बुरड़, चेतन भाई बॉडीगाड, सुनील लोढ़ा, अशोक बुरड़, राजू लुणावत आदि ने विशेष रुप से उपस्थित होकर कवियों को भरपूर दाद दी। यह काव्य निशा यादगार बन गई। मुख्य अतिथि सुंदरलाल जोशी सूरज ने अपनी श्रृंगार और ओज कविताओं से श्रोताओं को अभिभूत कर दिया। जोशी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान वाचनालय परिवार ने किया। काव्यनिशा का संचालन वरिष्ठ कवि साहित्यकार जैनेन्द्र खेमसरा सरल ने कर अपनी अमिट छाट छोड़ी। आभार पारस लुणावत ने माना।