स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत एनएसएस इकाई द्वारा साईकिल रैली निकाली गई

उज्जैन । मंगलवार को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करने हेतु स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई एवं आयक्यूएसी द्वारा साइकिल रैली निकाली गई l रैली का शुभारंभ प्राचार्य डॉ हेमंत गेहलोत द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया l रैली कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिव्या वर्मा, डॉ कला मौर्य,  डॉ व्हीके गुप्ता,  डॉ कमल किशोर कुंभकार एवं डॉ.जीडी अग्रवाल के निर्देशन में निकाली गई l रैली में कई सारी स्वयं सेविकाओं ने भागीदारी कर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु प्रेरित किया l प्राचार्य डॉ.हेमंत गहलोत ने कहा कि छात्राऐं स्वयं मतदान करें एवं अपने परिवार को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंl

Author: Dainik Awantika