आगर मालवा । सुसनेर दाऊदी बोहरा समाज ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मंगलवार को जुलूस निकाला। पांच पुलिया से शुरू हुआ जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ नमजी मस्जिद पहुंचा। समाजजन और ने अनुशासन के साथ जुलूस निकाला। बोहरा समाज ने पुलिस जवानों के साथ मिलकर ट्रैफिक व्यवस्था भी बखूबी संभाली। जुलूस में स्वच्छता, पानी की बचत का संदेश दिया। जुलूस कक भाजपा कांग्रेस के नेताओ सहित नगर वासियों ने स्वागत किया।
रिपोर्ट-अर्पित हरदेनिया