19 से 25 सितम्बर राष्ट्रीय बधिरता एवं नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित किया गया शिविर
उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ..दीपक पिप्पल ने बताया कि राष्ट्रीय बधिरता एवं नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यक्रम अंतर्गत बधिर व्यक्तियों अंतर्राष्ट्रीय सप्ताह-2023 19 से 25 सितम्बर मनाया गया। गत दिवस जिला अर्ली इंटरवेशन सेंटर जिला चिकित्सालय में शिविर का आयोजन किया जा गया था। शिविर में डॉ.दिनेश यादव, डॉ.बी.आर.रत्नाकर, नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञ, डॉ.रौनक एल्ची, आरबीएसके नोडल अधिकारी विनिशा सोलंकी जिला अर्ली इंटरवैशन मेनेजर, आरबीएसके चिकित्सक एवं डीडीआरसी से स्टाफ भी उपस्थित रहा।
उक्त शिविर में श्रवण बाधित के 29 बच्चो को जांच/उपचार हेतु पंजीकृत हुये उक्त शिविर में अमलताश मेडिकल कॉलेज की टीम द्वारा सेवाएं प्रदाय की गई। साथ ही एनसीडी अंतर्गत 35 वरिष्ठ/वृद्धजनो की शुगर एवं बीपी की जांच भी की गई।