जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में किया गया आयुष्मान मेलों का आयोजन
उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दीपक पिप्पल ने बताया कि भारत शासन के निर्देशानुसार विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं की शत प्रतिशत व्याप्ति सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य की प्राप्ति हेतु आयुष्मान भवः अभियान को 17 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में 23 सितम्बर को जिले के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, शहरी एवं ग्रामीण हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का आयोजन सप्ताह आधारित मुख्य थीम – असंचारी रोग स्क्रीनिंग, डायबिटीस, हायपरटेंशन, ओरल, सर्विकल, एवं ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग पर किया गया। मेलों मे आये हितग्राहियों को आभा आई.डी. एवं आयुष्मान भारत कार्ड का निर्माण वृहद प्राथमिकी स्वास्थ्य सेवाएं एवं आयुष, मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं, वृद्धजन एवं उपशामक/स्वास्थ्य सेवाएं, ओरल केयर, ओप्लाल्मिक/ई.एन.टी. संबंधी देखभाग, परामर्श, स्वास्थ्य संवर्धन सेवाएं एवं गतिविधियों का आयोजन, निःशुल्क जांचें, दवाईयों की उपलब्धता एवं वितरण सहित टेलीकंसल्टेशन की सेवाएं प्रदान की गई। आयुष्मान मेलों का मुख्य उद्देश्य जनसमुदाय का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना जिससे स्वास्थ्य परीक्षण कर, स्वास्थ्य संवर्धन, जांच कर बिमारियों की पहचान की जा सके एवं वेलनेस गतिविधि, स्वस्थ्य खान-पान के संबंध में जानकारी दी जा सके।