आयुष्मान भव विकास खण्ड स्तरीय नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया

उज्जैन । सीएमएचओ डॉ.दीपक पिप्पल द्वारा जानकारी दी गई कि मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरवर में आयुष्मान भव विकास खण्ड स्तरीय नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। योजना के अन्तर्गत एक परिसर में सभी प्रकार के स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया गया। मेले में सभी प्रकार के रोगों के लिये विषय विशेषज्ञों द्वारा जांच कर नि:शुल्क उपचार किया गया।

स्वास्थ्य मेले में हृदय रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ द्वारा नि:शुल्क जांच कर उपचार किया गया। मेले में 523 हेल्थ आईडी कार्ड और 150 आयुष्मान कार्ड बनाकर वितरित किये गये और 735 मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया गया। इस दौरान खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रियरंजन सिंह, डॉ.प्रियंका आवलेकर,  बलराज उज्जैनी, बीपीएम  राजेन्द्र अहिरवार, बीईई  हीना खान, पीसीएम एवं समस्त सीएचओ, सुपरवाइजर, एएनएम, एमपीडब्ल्यू मौजूद थे।