महाकाल मंदिर में हथियारबंद एनएसजी  के स्पेशल कमांडो ने रातभर की मॉक ड्रिल

– आतंकी घटना से निपटने के लिए तैयार, महाकाल लोक में हुई ड्रिल 
 
दैनिक अवंतिका उज्जैन
ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में हथियारबंद एनएसजी के कमांडो ने रात भर मॉक ड्रिल की। मंदिर के अंदर-बाहर किसी भी क्षेत्र में आतंकी घटना से निपटने के लिए एनएसजी के कमांडो पूरी तरह से तैयार है। गृह मंत्रालय के निर्देश पर यह मॉक ड्रिल की गई। 
कमांडों ने मंदिर के अलावा महाकाल लोक में भी ड्रिल की। एनएसजी के कमांडो सोमवार को देर रात पहले महाकाल लोक में मॉक ड्रिल के लिए पहुंचे। ड्रिल में सेना के प्रशिक्षित डॉग भी थे।   
जाने ऐसे हुई ड्रिल..बिजली कट
लोग घरों में बंद, रास्ते रोक दिए
पूरे क्षेत्र की बिजली बंद कर कर लोगों को घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंधित कर दिया गया फिर एनएसजी के हथियारबंद कमांडो एक-एक कर सुबह हेलीकॉप्टर से रस्सी के जरिए पुलिस लाइन में उतरे और यहां से सीधे मंदिर पहुंचे। आपात स्थिति से निपटने के लिए योजना बनाई और काम शुरू किया। दरअसल महाकाल लोक व महाकाल मंदिर में अब प्रतिदिन ही लाखों श्रद्धालु यहां आ रहे हैं। ऐसे में भीड़ के बीच कोई भी अप्रिय घटना ना हो इससे निपटने के लिए एनएसजी कमांडो ने ड्रिल कर इसे समझा। 
आखिर एनएसजी कमांडो से 
क्यों करानी पड़ी मॉक ड्रिल
– उज्जैन  में 11 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल लोक का उद्घाटन करने आए थे।  
– इसके बाद से ही यहां प्रतिदिन एक से डेढ़ लाख श्रद्धालु महाकाल दर्शन करने और महाकाल लोक देखने आ रहे हैं। 
– शनिवार से सोमवार तक यहां आने वालों की संख्या और अधिक बढ़ जाती है। 
– इस बार श्रावण के अधिकमास में ढाई करोड़ से अधिक श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे। 
– इसलिए महाकाल मंदिर में खतरे की संभावना को देखते हुए एनएसजी के कमांडो ने यहां आकर मॉक ड्रिल की।