ईर्ष्या होती है कि काश मैं आपकी तरह नौजवान होता, ये आपका समय

 

इंदौर में रोजगार मेले में ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले

इंदौर। भारत बदल रहा है। भारत अपने विकास और प्रगति के पथ पर अग्रसर हो चुका है। प्रधानमंत्री जी का संकल्प की हम तब तक नहीं रुकेंगे, हम तब तक थकेंगे, जब तक भारत को विश्व में विश्व गुरु के रूप में स्थापित करके हम चैन की सांस नहीं ले लेते। प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि यही समय है और यही सही समय है। कभी-कभी मेरे मन में ईर्ष्या होती है कि काश आपकी तरह मैं नौजवान होता। ये भारत का समय है और भारत के समय के साथ-साथ ये भारत की नौजवान पीढ़ी का समय है।
ये बात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर में रोजगार मेले में संबोधित करते हुए युवाओं को कही। वहीं मीडिया से बात करते हुए सिंधिया बोले कि कांग्रेस अपना नरेटिव चार दीवारों में बनाती है। अपने चार लोगों के साथ बनाती है। नरेटिव बंद कमरे में नहीं बनाई जाती है। नरेटिव सीमित लोगों के द्वारा नहीं बनाया जाता है। नरेटिव पृष्ठ पर लिखकर नहीं बनाया जाता है नरेटिव देश की जनता अपने दिलों पर अंकित करके बनाती है। मुझे पूरा विश्वास है कि मध्यप्रदेश की जनता के दिलों में मोदी जी हैं। मोदी जी के मन में मध्यप्रदेश है।