महू तहसील के 101 मंदिरों का 2.77 करोड़ रूपये की राशि से होगा जीर्णोद्वार —

 कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा महू जनपद की 49 पंचायतों में मंदिर जीर्णोद्वार कार्यो की स्वीकृति प्रदान की गई है। महू जनपद पंचायत अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के 101 मंदिरों के जीर्णोद्वार कार्यो के लिये म.प्र. शासन के धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग द्वारा 2.77 करोड़ रूपये का आवंटन उपलब्ध कराया गया था। जिसके विरूद्व कलेक्टर द्वारा  मंदिर जीर्णोद्वार कार्य स्वीकृत किये गये हैं। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा  द्वारा बताया गया कि इन मंदिरों में विस्तार एवं जीर्णोद्वार कार्यो के लिये क्षेत्र के ग्रामीणों से धार्मिक संस्थाओं से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर शासन द्वारा राशि उपलब्ध कराई गई है। इन जीर्णोद्वार कार्य के लिये संबंधित ग्राम पंचायत को निर्माण एजेंसी बनाया गया है  जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा ने बताया कि उक्त स्वीकृत कार्यों की प्रथम किश्त 50 प्रतिशत राशि  1.38 करोड़ रूपये संबंधित ग्राम पंचायतों के खाते में जिला पंचायत द्वारा जारी की जा रही है।  ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया गया है कि वह तत्काल कार्य प्रारंभ किया जाना सुनिश्चित करें। जिन ग्रामों के मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिये राशि स्वीकृत हुई है, उनमें श्री राम मंदिर अवलाय के लिये 9.98 लाख रूपये, श्री खेड़ापति मंदिर भैसलाय 9.96 लाख रूपये, श्री खेड़ापति मंदिर मेमदी 7 लाख रूपये, श्री खेड़ापति मंदिर, गांगल्याखेड़ी 5 लाख रूपये, श्री खेड़ापति मंदिर, हनुमान मंदिर नान्देड़ 5 लाख रूपये, श्री राम मंदिर पांजरिया 4.98 लाख रूपये, श्री खेड़ापति मंदिर बरोदासिंद नेउगुराड़िय 4.98 लाख रूपये, श्री राम मंदिर, टीही 4.97 लाख रूपये, श्री खेड़ापति मंदिर, बोरखेड़ी नावदा 4.97 लाख रूपये, श्री राम मंदिर डोंगरगांव 4.96 लाख रूपये, श्री खेड़ापति मंदिर, पिगडम्बर 4.96 लाख रूपये, श्री गोकनेश्वर मंदिर, गोकन्या शिवनगर 4.96 लाख रूपये, श्री खेड़ापति मंदिर(श्री राम मंदिर)सोनवाय 4.95 लाख रूपये, श्री राम मंदिर, नावदा 4.95 लाख रूपये, श्री खेड़ापति मंदिर गवलीपलासिया 4 लाख रूपये, श्री राम मंदिर विश्वकर्मा केलोद 4 लाख रूपये, श्री अमरेश्वर महादेव मंदिर हरसोला 3.98 लाख रूपये, श्री राम मंदिर जामली 3.98 लाख रूपये, श्री कृष्णा मंदिर श्रीखण्डी टीही 3.94 लाख रूपये, श्री खेड़ापति मंदिर     फफूंद के लिये 3.92 लाख रूपये शामिल हैं। इसके अलावा जिन ग्राम पंचायतों में तीन से अधिक मंदिरों के जीर्णोद्वार कार्य स्वीकृत किये गये हैं उनमें दतोदा के लिए 20.81 लाख रूपये, हरसोला 17.83 लाख रूपये, हासलपुर 13.78 लाख रूपये, सिमरोल 11.97 लाख रूपये, कमदपुर 7.91 लाख रूपये, सिहोद 7.79 लाख रूपये, आम्बाचंदन 7.57 लाख रूपये, नावदा 12.9 लाख रूपये, शिवनगर 8.94 लाख रूपये, खुर्दी 5.85 लाख रूपये तथा दुर्जनपुरा के लिये 5.78 लाख रूपये शामिल हैं।