स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव में दिखाई गई जम्मू स्मार्ट सिटी की आर्किटेक्चर मॉडल

नगर प्रतिनिधि इंदौर
भारत के स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव, 2023 में ब्रिलियंट कॉन्वेंशन सेंटर में दिखाई गई है जम्मू स्मार्ट सिटी की एक शानदार आर्किटेक्चर मॉडल, जिसका श्रेय निम्नलिखित छात्रों को जाता है-शुभम पंवार, हर्षिता तनवर, ईशा शंखपाल, अमन तकोने, हेमेंद्र कच्छवहे, अंकित विश्वकर्मा, अविनाश यादव, शुभम बिश्वास, उदय ईश्वेय।
इस मॉडल को उपलब्ध करने में इन छात्रों ने सिर्फ 3 दिनों में काम किया था। यह मॉडल जम्मू की इ-आॅटो सेवाओं पर आधारित है और यह कैसे 700+ आत्म-रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद कर रहा है, अंत मील कनेक्टिविटी, वित्तीय समावेशन, सीधा लाभ हस्तांतरण, आदि प्रदान करता है। इस मॉडल का उद्घाटन कॉन्वेंशन के दौरान किया गया और यह दर्शकों को जम्मू स्मार्ट सिटी के प्रमुख विकास कार्यों की एक नजर दिखाने में मदद कर रहा है। इस मॉडल की सुंदरता और डिटेल्ड डिजाइन ने दर्शकों को प्रभावित किया है। इसके अलावा, छात्रों के संघ के सदस्य ने इस प्रोजेक्ट को एक मात्र 3 दिनों में पूरा करने के लिए अपने प्रतिबद्धता और मेहनत की सराहना की है।
यह मॉडल जम्मू स्मार्ट सिटी के प्रमुख प्रोजेक्ट्स में से एक पर आधारित है और यह दिखाता है कि तकनीकी उन्नति कैसे नए रोजगार के अवसर पैदा कर सकती है और नगर के लोगों को बेहतर जीवन गुजारने के लिए सामर्थ्य प्रदान कर सकती है। इसके अलावा, इसे वित्तीय समावेशन और सीधे लाभ हस्तांतरण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में एक महत्वपूर्ण कदम भी माना जा रहा है।
इस अनूठे प्रकल्प के माध्यम से, छात्रों ने न केवल अपने कौशल को दिखाया है, बल्कि जम्मू की स्मार्ट सिटी के विकास को भी गति दी है। इसके साथ ही, यह मॉडल भारतीय स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव, 2023 के महत्वपूर्ण हाइलाइट बन चुका है।

Author: Dainik Awantika