नहीं बदलेगा परीक्षा कैलेंडर

-अंतिम वर्ष की परीक्षाएं मार्च में ही
-रोज अतिरिक्त कक्षाएं 2 महीने तक
नगर प्रतिनिधि  इंदौर
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने सत्र 2023-24 में 2 माह की देरी के बाद भी परीक्षाएं समय पर ही कराना तय किया है। यानी विवि तैयार एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार मार्च के पहले ही हफ्ते में परंपरागत यूजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराएगा।
जानकारी के अनुसार ऐसे ही दूसरे वर्ष की परीक्षा अप्रैल व प्रथम की मई में कराई जाएगी। विवि इसके लिए संबध्दता प्राप्त 146 कॉलेजों को पत्र जारी करने जा रही है, जिसमें 45 दिन की अतिरिक्त कक्षाएं लगाने को कहा जाएगा, क्योंकि 2 माह की देरी के कारण फरवरी माह तक कोर्स पूरा होना मुश्किल है।
अतिरिक्त कक्षाएं लगेगी
शिक्षा जगत के जानकारों का कहना है कि, हर कॉलेज को 60 दिन तक रोजाना डेढ़ घंटे की अतिरिक्त कक्षाएं लगाना होंगी। इसके लिए विवि सभी कॉलेजों को पत्र जारी करेगा, ताकि परीक्षाएं तय समय पर ही हो जाए। यानि जो परीक्षा कार्यक्रम पिछले साल तय था, इस बार भी उसी अनुसार परीक्षा ली जाएगी।
11 कोर्स शामिल
विवि से मिली जानकारी के अनुसार इस परीक्षा कार्यक्रम में बीकॉम, बीए है। इसके अलावा बीएससी, बीबीए व बीसीए सहित कुल 11 कोर्स हैं, जिनको इस परीक्षा कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा।