महाकाल भस्मारती अनुमति के लिए मारामारी – नये प्रोटोकॉल ऑफिस के बाहर लग रही भीड़
– अधिकारी, नेता, पुजारी तक सब परेशान
ब्रह्मास्त्र उज्जैन। उज्जैन में महाकाल भस्मारती के लिए शहर ही नहीं बल्कि देशभर से लोग आ रहे व अनुमति के लिए कतार में लगे रहे है।
समिति ने हाल ही में अनुमति के लिए नया प्रोटेाकॉल ऑफिस नि:शुल्क अन्नक्षेत्र के अंदर शुरू किया है। यहां दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक भस्मारती वालों का तांता लगा रहा। समिति पहले 1000 लोगों को रोज अनुमति दे रही थी। अब ये संख्या 1500 कर दी है। इसके बावजूद भी भस्मारती करने वाले श्रद्धालु कम नहीं हो रहे।
ऑनलाइन अभी फुल। चल रही, प्रोटोकॉल में भीड़
मंदिर समिति रोज 1500 श्रद्धालु को भस्मारती अनुमति देती है। सर्वाधिक अनुमति ऑनलाइन की जाती है। लेकिन अभी बुकिंग फुल है। सुबह काउंटर से भी आम लोगों को समिति फार्म बांटती हैं। इसके प्रति यात्री 100 रुपए शुल्क है। इसके बाद प्रोटोकॉल से अनुमति की जाती है। प्रशासन, पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पुजारी व पत्रकारों को कोटे के मुताबिक जारी करते है।
हर तरह की गतिविधि पर अधिकारी सीधे नजर रख रहे
समिति प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ सहित सभी अधिकारी भस्मारती अनुमति पर नजर रख रहे। सभी से आवश्यक पूछताछ की जा रही है।