गणेश विसर्जन के दौरान 10 बच्चे डूबे, 3 बच्चियों सहित 4 की मौत..!
ब्रह्मास्त्र दतिया
मध्यप्रदेश के दतिया के ग्राम निआऊल बडेनिया स्थित बाबा मंदिर परिसर में आज उस वक्त चीख पुकार मच गई। जब कुंड में गणेश विसर्जन करने गए 10 बच्चे डूब गए। हादसे में 3 बच्चियों सहित 4 की नाबालिगों की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारी व होमगार्ड की टीम पहुंच गई। जिन्होने कुंड से बच्चों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर दो बच्चों की हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर किया गया है। वहीं एक का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार निआऊल गांव में बच्चों ने अपने घरों में गणेश जी की स्थापना की थी। जिन्हे आज शाम 6.30 बजे के लगभग विसर्जित करने के लिए बडेनिया स्थित बाबा मंदिर परिसर पहुंचे। जहां पर पूजन अर्चन करने के लिए बच्चे गणेश जी विसर्जित करने लगे। इस दौरान एक बच्चे का पैर फिसल गया और वह कुंड में गिर गया। बच्चे को बचाने के लिए बाकी बच्चे भी कुंड गए। जिससे यह हादसा हुआ है, हादसे में तीन बच्चियों सहित चार की मौत हो गई। बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंच गए, जिनकी सूचना पर पुलिस-जिला प्रशासन के अधिकारी व होमगार्ड की टीमें पहुंच गई। सभी को कुंड से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
जहां पर दो बच्चों की हालत को देखते हुए ग्वालियर के अस्पताल रेफर किया गय7 हादसे की खबर मिलते ही बच्चों के परिजन पहुंच गए, जिनका रो-रो कर बुरा हाल रहा। होमगार्ड की टीम अभी भी कुंड में सर्चिंग कर रही है कि कही और कोई बच्चा न फंसा हो। पुलिस अधिकारियों को पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे हर वर्ष इसी कुण्ड में गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन करने के लिए जाते है, जिसकी गहराई करीब 5-6 फीट ही है लेकिन विसर्जन को देखते हुए विजर्सन के लिए किए गए गढ्डे की गहराई बढ़ा दी गई थी। इस बात की जानकारी बच्चों को नहीं थी जिसके चलते यह हादसा हुआ है।