इंदौर। सबसे ज्यादा छह श्रेणियों में पुरस्कार हासिल करके बेस्ट स्मार्ट सिटी का खिताब हासिल किया इंदौर ने इसलिए मेजबानी का मौका भी इंदौर को मिला है। मेहमानों की खातिरदारी के लिए आयोजन स्थल ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यहां सभी स्मार्ट सिटी शहरों ने प्रदर्शनी लगाई है। इसके अलावा एक स्मार्ट स्ट्रीट भी बनाई गई है। प्रदर्शनी में अलग-अलग शहरों में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हुए कामों के माॅडल भी रखे गए हैं। 1 बजे तक स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी यह प्रदर्शनी देख सकेंगे। कार्यक्रम के पहले दिन के शेड्यूल की बात करे तो प्रदर्शनी उद्घाटन के साथ ही अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया इसके साथ ही दोपहर में छात्रों के लिए प्रदर्शनी के लिए खुला रखा गया था।इसके साथ ही अतिथियों की इंदौर साइट्स विजिट्स भी कराई गईं ।