दुबई में आया भूकंप

दुबई। टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबला शुरू होने से ठीक पहले दुबई में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद लोग बिल्डिंग से बाहर भी निकले हैं। खबर के अनुसार, साउथ ईरान में रविवार शाम को 6.2 तीव्रता से भूकंप आया था, जिसके बाद झटके वअए में भी महसूस किए और दुबई में भी लोगों को भूकंप महसूस हुए। वअए में जो भूकंप के झटके आए, उसकी तीव्रता 2.3 थी।

Author: Dainik Awantika