आंगनबाड़ी केंद्र की खीर खाने से एक महिला और तीन बच्चे हुए बीमार, सिविल अस्पताल में उपचार हेतु किया भर्ती

राजगढ़। जिले के ब्यावरा शहर में सुठालिया रोड स्थित वार्ड क्रमांक 18 के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 04 में आज मंगलवार को खीर खाने से एक महिला और तीन बच्चों का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया आंगनबाड़ी के बच्चे उल्टियां करने लगे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शबाना बी, महिला एवं बाल विकास की सुपरवाइजर और कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने तत्परता दिखाते हुए आंगनबाड़ी केंद्र के सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार हेतु तत्काल सिविल अस्पताल ब्यावरा में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर बृजमोहन गुप्ता के द्वारा सभी बच्चों को ऑब्जर्वेशन में रखकर उपचार किया जा रहा। उधर एसडीएम श्रीमती मोहिनी शर्मा खाद्य विभाग की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची और खाद्य पदार्थ का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया जांच रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी तब तक के लिए उक्त आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका और सहयोग समूह के संचालक को नोटिस जारी किया गया है, एसडीएम नहीं बताया कि उक्त सहयोग समूह के द्वारा वार्ड क्रमांक 18 के पांचो आंगनवाड़ी केंद्रों पर आज खीर का वितरण किया गया था लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 4 को छोड़कर कहीं से भी ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता सिविल अस्पताल पहुंचे।

रिपोर्ट मुकेश सक्सेना