सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय के विद्यार्थी करेंगे खरगोन जिले का नेतृत्व

महेश्वर। मंडलेश्वर स्थानीय सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज के विद्यार्थी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले मध्य प्रदेश के समस्त जिलों के विद्यार्थियों के मध्य होने वाली विभिन्न 22 विधाओं में से 12(बारह) विधाओं की प्रतिस्पर्धा में खरगोन जिले का नेतृत्व करेंगे। संस्था के युवा उत्सव प्रभारी कामर्स विभाग प्रमुख हरिवल्लभ शास्त्री के अनुसार इसी तारतम्य में पिछले दिनों खरगोन जिले के सभी महाविद्यालयों के मध्य प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई जिसमें बारह प्रतिस्पर्धाओं में सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रथम स्थान पर रहे । जो अब अंतर जिला स्तर पर खरगोन जिले का नेतृत्व करेंगे।

प्रश्न मंच में देवाशीष साल्वे, मेहंदी प्रतियोगिता में नेहा सोलंकी, मिमिक्री में प्रिया वर्मा, माइम एवं हास्य नाटिका में आरती यादव,एकता वर्मा,प्रिया वर्मा, टिशा वर्मा, बुलबुल सिसोदिया,एकल गायन शास्त्रीय में भावना केवट,एकल गायन सुगम में ऋषभ सेंगर,एकल गायन पाश्चात्य में अनुषा चौरसिया,एकल वादन परकुशन में श्रीदत्त सालुदिया,एकल वादन नान परशुकन में अतुल शर्मा,समुह गायन भारतीय में भावना केवट,अक्षरा सोनी,दिपाली केवट,अनुषा चौरसिया,ट्विकल पवार, अंजलि गोस्वामी तथा समुह गायन पाश्चात्य में अनुषा चौरसिया कनिष्का भाटी,दिपाली केवट ऋषभ जगाती,अक्षरा सोनी, खुशी ठाकुर ने भाग ले कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।एकेडमिक डायरेक्टर संजय गर्ग ने बताया कि संस्था लगातार अपने शैक्षणिक रिजल्ट से विश्वविद्यालय में पहचान बनाने के साथ साथ सांस्कृतिक गतिविधियों व खेल गतिविधियों में भी प्रतिभावान विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहती है। नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत इन पर विशेष ध्यान दिया गया है । मेनेजिंग डायरेक्टर बी.एम. पाटीदार ने बताया कि पिछले वर्षों में युवा उत्सव के अंतर्गत संस्था के बहुत से विद्यार्थी अपनी कला कौशल से जिले व विश्वविद्यालय का नेतृत्व कर चुके हैं। अध्ययन के साथ सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में भी आप अपनी प्रतिभा दिखा कर , इनमें अपना केरियर बना सकते हैं । विभिन्न विधाओं के प्रभारी राजेंद्र पाटीदार सर, अर्चना मेडम, रितु शाहु मेडम,रुचिता मेडम, शिवपाल पटेल सर,पुजा सोलंकी मेडम एवं सभी शैक्षणिक , गैर शैक्षणिक स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा।

रिपोर्ट – दीपक सिंह तोमर