भारत ने बुधवार को अकेले शूटिंग में ही पांच पदक जीते

नई दिल्ली। एशियन गेम्स के चौथे दिन की शुरूआत भारत के लिए अच्छी रही। भारत ने बुधवार को अकेले शूटिंग में ही पांच पदक जीत लिए हैं। दिन का पहला गोल्ड जहां महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में मिला था, वहीं दूसरा स्वर्ण पदक भी शूटिंग में ही मिला है। सिफत कौर सामरा ने 50 मीटर 3पोजीशन राइफल में गोल्ड मेडल जीता है। वहीं, आशी ने इस इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। मेंस स्कीट टीम ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफलता हासिल की है। सिफत ने गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही नया विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है। उन्होंने 469.6 का स्कोर किया जो कि पिछले रिकॉर्ड से 2.6 अंक अधिक है।

हांग्जो एशियन गेम्स में ये भारत का ये 5वां स्वर्ण पदक है। पुरुषों की स्कीट टीम स्पर्धा में, अंगद वीर सिंह बाजवा, गुरजोत सिंह खांगुरा और अनंत जीत सिंह नरूका ने 355 के संयुक्त स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता है। 25 साल के अनंत जीत सिंह नरूका ने चौथे स्थान पर रहते हुए पुरुषों की व्यक्तिगत स्कीट फाइनल में भी जगह बनाई है। इससे पहले, दिन की शुरूआत में मनु भाकर, ईशा सिंह और रिद्म सांगवान की तिकड़ी ने चीन को पछाड़कर भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था। मनु महिलओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट के क्वालिफिकेशन में पहले नंबर पर रहीं थी। ईशा पांचवें और रिद्म सातवें पायदान पर रहीं थी।