बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सह.समिति बाकानेर की– वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न

बाकानेर।  बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित बाकानेर की वार्षिक साधारण सभा हुई जिसमें 300 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे। संस्था प्रबंधक तुलसीराम वर्मा द्वारा वर्ष 22-23 का लेखा जोखा सदस्यो को पढ़कर सुनाया आगामी वर्ष के अनुमानित बजट का अनुमोदन कर स्वीकृति ली।इसी क्रम में संस्था के वरिष्ठ कृषक हरिश्चंद्र बोर्डिया, मानसिंह तंवर, सुमनबाई पंडित, देवनारायण पाटीदार, कुंवर जी पाटीदार जो नियमित अपना लेनदेन करते आ रहे है उनका पुष्प माला व शाल श्रीफल देकर सम्मान किया। संस्था प्रबंधक द्वारा सदस्यो को बताया कि नवीन मॉडल बाइलॉज में संस्था को कई प्रकार के कार्य करने कि सुविधा है जैसे पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, मेडिकल स्टोर व अन्य कार्य कर सकती है। कृषि ऋण के अलावा भी अन्य ऋण मुख्यालय की स्वीकृति से प्रदान किये जा सकेंगे। संस्था प्रबंधक ने बताया कि सदस्य अपना समय पर ऋण जमा कर शून्य प्रतिशत योजना का लाभ ले। इस अवसर पर संस्था प्रशासक श्री के के जमरे जी, शाखा प्रबंधक श्री आर एस भोपे जी संस्था कर्मचारी विकास सेन, मुकेश पागनिस, जगदीश वास्केल, संदीप साल्वे, सखाराम वर्मा व संस्था के कृषक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन में संस्था सहायक विकास सेन ने उपस्थित समस्त महानुभाओ का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट  कोशिक पंडित