बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण के अंतिम दिवस के समापन समारोह
मनावर । बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण के अंतिम दिवस के समापन समारोह में शिक्षक राम शर्मा परिंदा द्वारा रचित बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (FLN-3) प्रश्नोत्तरी बूक का विमोचन विकास खंड स्रोत समन्यवक किशोर कुमार बागेश्वर और विकास खंड अकादमिक समन्वयक भागीरथ राठौड़ ने किया । इस अवसर पर श्री बागेश्वर ने कहा कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है , हम विकास खंड स्तर पर एफ एल एन में विभिन्न नवाचार कर रहे हैं,यह संपूर्ण विकास खंड के लिए गर्व की बात है । श्री राठौड़ ने भी अपने उद्बोधन में श्री शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि आज हमारे मास्टर ट्रैनर्स और शिक्षकों के नवाचारों के कारण विकास खंड का नाम भोपाल तक चर्चित है । विमोचन में जनशिक्षक राजा पाठक, संतोष भाभर,मदन मंडलोई,संतोष पाटीदार,पवन सिंदड़ा, अशोक सोलंकी, पंकज बर्फा , शंकरलाल काग, राजेश काग आदि बड़ी संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित थे । कार्यक्रम संचालन मुकेश मेहता ने किया । कन्या प्रावि गुलाटी में सम्पन्न हुए विकास खंड स्तरीय प्रशिक्षण के प्रथम चरण में 116 और द्वितीय चरण में 93 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया । जिसमें कक्षा 1 एवं 2 पढ़ाने वाले शिक्षक और जनशिक्षक उपस्थित थे ।
रिपोर्ट कोशिक पंडित