टूर्नामेंट्स की लगातार बढ़ रही संख्या के कारण क्रिकेट में रुचि हो रही कम
इंदौर में बोले श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुरलीधरन
इंदौर। श्रीलंका के महान गेंदबाजों में शुमार पूर्व ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का मानना है कि 2011 के बाद इस बार भारत के पास एक बार फिर वर्ल्ड कप जीतने का अच्छा मौका है। बुधवार को अपनी बायोपिक ‘800 द मूवी’ के प्रमोशन के लिए इंदौर आए मुरलीधरन के अनुसार भारत ने 2011 में वर्ल्ड कप जीता था। इस बार भी भारत के पास वर्ल्ड कप जीतने का अच्छा मौका है। हालांकि फाइनल तक पहुंचने या ट्रॉफी जीतने के लिए मेहनत के साथ भाग्य की जरूरत भी होती है। लेकिन फिर भी भारत के पास इस बार काफी अच्छा मौका है।
खेल का रोमांच कम हो रहा
मुरलीधरन ने बताया कि पहले इतना ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला जाता था। साल भर में बहुत कम टेस्ट और वनडे सीरीज होती थी। इससे दर्शकों की खेल के प्रति रुचि और क्रिकेट का रोमांच बना रहता था। लेकिन पिछले कुछ सालों में टी-20 के आने के बाद से बहुत ज्यादा क्रिकेट खेला जाने लगा है। टी-20 लीग और टूर्नामेंट की संख्या लगातार बढ़ रही है। इससे दर्शकों में खेल के प्रति खास तौर पर टेस्ट और वनडे क्रिकेट के प्रति रुचि कम हो रही है, जो आने वाले दिनों में और कम होती जाएगी।