बीकॉम के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी, रात को सोया तो सुबह उठा ही नहीं

 

इंदौर। एमआईजी इलाके में रहने वाले बीकॉम फाइनल के स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली। वह सुबह छह बजे बिस्तर पर पड़ा मिला। परिवार के लोग उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक सूरज (23) पुत्र विजय गवरी निवासी अमर टेकरी ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार के लोगों ने बताया कि सूरज देर रात में घर पहुंचा और ऊपर सीधे कमरे में जाकर सो गया। सुबह उसके दादा पंखा बंद करने ऊपर पहुंचे तो पोते सूरज को बिस्तर पर पड़े देखा। उसके ऊपर ही फंदा भी बना हुआ था। बाद में उन्होंने शोर मचाकर बेटे विजय को बुलाया। फिर उसे सभी एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे।
परिजनों ने बताया कि सूरज दोस्त का बर्थडे मनाने गया रात करीब दो बजे के लगभग घर आकर सोने चला गया। सूरज तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था। उसके पिता मकान ठेकेदार है। उन्होंने बताया कि बेटा सूरज उनकी साइट पर भी जाता था। वह आगे और पढ़ाई करना चाहता था। परिवार के मुताबिक अभी मौके पर किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं मोबाइल को लेकर भी जांच की जा रही है।

Author: Dainik Awantika