अल्ट्राटेक कम्युनिटी वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क कोचिंग क्लासेस का किया शुभारंम

मनावर। गुरुवार के दिन अल्ट्राटेक कम्युनिटी वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क कोचिंग क्लासेस शुरू की गई। इस मौके पर मनावर अनुविभागीय अधिकारी राहुल गुप्ता एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस धीरज बब्बर के हाथों से लाल रिबन काटकर इसका शुभारंभ किया गया।

अल्ट्राटेक कम्युनिटी वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग पढ़ाई जाएगी इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राहुल गुप्ता ने कहा कि जो भी युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए यहां आए हैं वह सबसे पहले अपने मन में यह बात बैठा ले की कभी भी निराश नहीं होना है हमेशा खुश होकर हर विषय के बारे में उत्सुकता से जानकारी प्राप्त करें। और जब भी हमें समय मिलेगा हम भी यहां पर बच्चों को पढ़ने के लिए अवश्य उपस्थित होंगे। वही मनावर एसडीओपी धीरज बब्बर ने कहा कि मन लगाकर तैयारी करें कुर्सी बदलने में देर नहीं लगेगी अगर आपका लक्ष्य मन में स्पष्ट है तो विजय मिलना निश्चित है आप जो भी बनना चाहते हैं उसे तरह से अपने जीवन में परिवर्तन लाना अभी से शुरू कर दे और यह तरीका आपको लक्ष्य पाने में जरूर सहायता करेगा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ अल्ट्राटेक कंपनी के कर्मचारी द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को पुराने तहसील कार्यालय भवन इस कोचिंग क्लास को प्रारंभ करने के लिए दिए जाने पर आभार व्यक्त किया गया।

रिपोर्ट कोशिक पंडित