भोपाल जेल में भूख हड़ताल कर रहे, अब पानी भी नहीं पी रहे खूंखार सिमी आतंकी

 

जेल प्रशासन ने भी उठाए सख्त कदम, अब परिवार को चिट्ठी भी नहीं लिख सकेंगे, मुलाकात पर भी प्रतिबंध

भोपाल। जेल में भूख हड़ताल कर रहे सिमी के चारों खूंखार आतंकियों पर एक्शन लिया गया है। वे अब अपने परिवार को चिट्‌ठी नहीं लिख सकेंगे। जेल प्रशासन ने उनकी परिवार से मुलाकात पर भी रोक लगा दी है। चारों आतंकी न्यूज पेपर, लाइब्रेरी, सामूहिक नमाज और घड़ी देने की मांग कर रहे हैं।
डेढ़ घंटे तक जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने सिमी आतंकियों से बात की। उनके साथ जेलर सरोज मिश्रा भी मौजूद थे। दोनों अधिकारियों ने आतंकियों से भूख हड़ताल खत्म करने को कहा। उन्हें समझाइश दी। आतंकियों ने मांगें पूरी न होने तक हड़ताल खत्म करने से साफ मना कर दिया है। दो आतंकियों की हालत बेहद नाजुक है।
जेलर सरोज मिश्रा ने बताया कि 8 अगस्त से अबू फैसल, कमरुद्दीन, कामरान और शिवली ने एक-एक कर भूख हड़ताल शुरू की थी। जेल नियमों के हिसाब से चारों ने लिखित में भूख हड़ताल की सूचना दी थी। हमने जेल मैन्युअल के हिसाब से उन्हें वॉर्निंग लेटर जारी किया। चारों ने हड़ताल खत्म नहीं की।
शुरुआती दिनों में चारों को फीडिंग के जरिए डाइट दी जाती रही। अब इन्होंने फीडिंग से डाइट लेना भी बंद कर दिया है। यहां तक कि चारों ने पानी पीना भी छोड़ दिया है।
जेलर सरोज मिश्रा ने बताया कि चारों आतंकियों ने पानी पीना भी छोड़ दिया है, जिससे उनकी सेहत लगातार गिर रही है।