आॅस्टेलिया-न्यूजीलैंड मैच पर चल रहा था सट्टा

उज्जैन। टी-20 वल्र्डकप का सफर पूरा गुजर जाने के बाद फायनल मैच में रविवार रात पुलिस को क्रिकेट का सट्टा चलने की खबर मिली। रात 11 बजे पटेल नगर गणेश टेकरी स्थित मकान पर दबिश दी गई। 3 सटोरिये को हिरासत में लिया गया। जिनसे लाखों का हिसाब मिला है।

Author: Dainik Awantika