गोम्मटगिरि विवाद, चर्चा से विवाद सुलझाने पर सहमति, धरना खत्म
इंदौर। गोम्मटगिरि पर रास्ते को लेकर गुर्जर समाज और जैन समाज का वर्षों से विवाद चल रहा है। जैन समाज ने गुर्जर समाज के ट्रस्ट देवनारायण संस्था पर अवैध निर्माण करने का आरोप लगाते हुए गांधी नगर थाने में बुधवार दोपहर तीन बजे से धरना शुरू कर दिया तो देर रात प्रशासन ने जैन समाज के प्रतिनिधियों को चर्चा के लिए रेसीडेंसी बुलाया।
इसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे। उन्होंने दोनों समाजों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर बीच का रास्ता निकालने का आश्वासन दिया। इसके बाद जैन समाज धरना समाप्त करने को राजी हो गया। रात 1.50 बजे से शुरू हुई बैठक 3.50 बजे तक चली और अलसुबह करीब पांच बजे जैन समाज ने धरना खत्म कर दिया।
जैन समाज के धरने में बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं शामिल रहीं। गुरुवार को गांधीनगर थाने में होने वाले संतों के प्रवचन और भगवान के कलश के कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए गए। समाज की तरफ से बैठक में भरत मोदी, नकुल पाटोदी, मनीष अजमेरा, महावीर जैन, राजेंद्र गंगवाल, सौरभ पाटोदी, निर्मल सेठी आदि मौजूद रहे।