ट्रायल रन के दौरान मेट्रो कोच में बैठ इंदौर का अभिवादन करेंगे मुख्यमंत्री

कल 30 सितंबर की शाम गांधीनगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3 तक होगा ट्रायल रन

इंदौर। मेट्रो कोच के इंदौर आगमन के ठीक 30 दिन बाद शनिवार शाम पांच हजारों शहरवासी मेट्रो कोच को वायडक्ट व मेट्रो स्टेशन पर चलता हुआ देख पाएंगे। 30 सितंबर की शाम को गांधी नगर स्टेशन से सुपर कारिडोर स्टेशन नंबर 3 के बीच 5.9 किलोमीटर की दूरी तक मेट्रो का ट्रायल होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करीब पौने दो घंटे तक मेट्रो कोच के कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।

मेट्रो डिपो परिसर में मुख्य समारोह होगा और चार से पांच हजार लोग इस आयोजन में शामिल होंगे। आयोजन स्थल पर लोग इंदौर की यलो लाइन कहे जानी वाली मेट्रो रिंग के माडल को भी देख सकेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा आयोजन स्थल पर मेट्रो के अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा यहां पर मेट्रो प्रोजेक्ट पर तैयार वीडियो फिल्म भी दिखाई जाएगी। डिपो के कार्यक्रम के पश्चात शुक्रवार शाम 6 बजे मुख्यमंत्री गांधी नगर स्टेशन पर मेट्रो कोच को हरी झंडी दिखाकर ट्रायल का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वे मेट्रो कोच में बैठकर ट्रायल रन के निर्धारित रूट पर सफर करेंगे।