जुनून, जोश और जज्बे से गणेश प्रतिमा विसर्जन समारोह.. चलता रहा रातभर यह कारवां

इंदौर। शहर में बंद हो चुकी कपड़ा मिलों के मजदूरों के द्वारा अपने जुनून, जोश और जज्बे की बदौलत अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाला इंदौर का गणेश विसर्जन समारोह आज भी देश और प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है..सौ से अभी अधिक साल पुरानी इस परंपरा का निर्वहन इस साल भी शिद्दत के साथ किया गया..अपने नाम के ही अनुरूप रातभर यह कारवां चलता रहा…गुरुवार शाम कलेक्टर इलैया राजा टी और निगमायुक्त हर्षिका सिंह के साथ पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने चिमन बाग चौराहे पर भगवान गणेश का पूजन और आरती कर खजराना गणेश की तीन झांकियों को रवाना किया…अनंत चतुर्दशी के इस चल समारोह में सबसे आगे खजराना गणेश की झांकि की अलौकिक छटा बिखेरती हुई दिखाई दी. जो की बेहद खूबसूरत और दर्शनीय बनाई गई थी. जिसमे धार्मिक प्रसंग के साथ इस झांकी में पर्यावरण और पशु पक्षियों के संरक्षण का भी संदेश दिया गया.झांकी के दूसरे हिस्से में पेड़, पौधों के साथ पर्यावरण संरक्षण की तख्तियां लगाई गई. इस झांकी पीछे नगर निगम की तीन झांकियां थीं. सुरसा के मुंह से हनुमान जी को निकलते दिखाया गया.वहीं चल समारोह में चंद्रयान थ्री की झांकी भी छटा बिखेर रही थी..।

Author: Dainik Awantika