चुनावी मैदान में विजयवर्गीय ने कहा –भंडारे में तो हमारी पीएचडी
ठेकेदार से कहा- अच्छी सड़क बनाना, हम ठेकेदारों से चुनावी चंदा नहीं मांगते
इंदौर। मध्य प्रदेश में भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 से प्रत्याशी बनाया है। जिसके बाद से ही वो चुनावी मोड में आकर मैदान में उतर गए हैं और जनता के बीच पहुँचने लगे हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर-1 में कई आयोजनों में शामिल होने के साथ लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 1 नम्बर विधानसभा में विकास रुका है, लेकिन भोजन भंडारे बहुत हुए हैं, हमारी तो इसमें पीएचडी है।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि देश में मोदी जी, प्रदेश में शिवराज जी और इंदौर में हमारे महापौर जी विकास का काम कर रहे हैं। हम सब मिलकर अब इस 1 नंबर विधानसभा में भी विकास करेंगे। पिछले 5 सालों से विकास रुक गया था। भोजन भंडारे जरूर हो रहे हैं, लेकिन भोजन भंडारे में तो हमारी पीएचडी है। हमारा मुकाबला कौन करेगा। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 में बाइक पर बैठकर प्रचार कर रहे हैं। उनके साथ सुरक्षाकर्मी भी होता है। विजयवर्गीय को Z कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है।