भोपाल में पीएम मोदी

डेढ़ लाख आदिवासी भोपाल के जंबूरी मैदान पर पहुंचे, जनजातीय गौरव दिवस पर पीएम मोदी का संबोधन, रानी कमलावती रेलवे स्टेशन का लोकार्पण

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर नजर

ब्रह्मास्त्र भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आ गए हैं। वह यहां जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चप्पे-चप्पे पर खुफिया नजरें लगी हुई हैं। प्रधानमंत्री राज्य सरकार की आदिवासियों से जुड़ी योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे और हाल ही में बनकर तैयार हुए वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (पुराना नाम हबीबगंज) रेलवे स्टेशन का औपचारिक उद्घाटन भी करेंगे। कार्यक्रम को लेकर करीबन डेढ़ लाख आदिवासी जंबूरी मैदान में पहुंच गए हैं। सरकार का दावा है कि कार्यक्रम में 2 लाख आदिवासी जुटेंगे। कार्यक्रम स्थल पर तेरा गेट बनाए गए हैं। 13 गेटों पर चाक चौबंद व्यवस्था।

सिंधिया सुबह 9 बजे पहुंचे

सुबह 9 बजे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल पहुंचे। एयरपोर्ट पर कई मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने सिंधिया का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के लिए जो पिछली सरकारों ने नहीं किया, वो आज प्रधानमंत्री मोदी करने जा रहे हैं।

पीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

दोपहर 12:35 भोपाल एयरपोर्ट
। एक बजे जंबूरी मैदान पर बनाए गए हेलीपैड पर।
1:5 बजे जनजातीय सम्मेलन कार्यक्रम स्थल।
1: 12 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन और स्व-सहायता समूहों के उत्पादों का अवलोकन करेंगे। इस दौरान प्रथम विधानसभा के लिए निर्वाचित सदस्य लक्ष्मीनारायण गुप्ता का सम्मान करेंगे।
1:20 बजे प्रधानमंत्री मंच पर आएंगे। यहां करीब 20 मिनट तक स्वागत कार्यक्रम चलेगा।
1:40 बजे राशन आपके द्वार योजना के तहत वाहन की चाबी सौंपेंगे। विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के तीन चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। इसके साथ अन्य योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
2 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन होगा।
2:15 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन होगा। इसके बाद आभार व्यक्त मंत्री बिसाहूलाल सिंह करेंगे।
3 बजे प्रधानमंत्री बरकतउल्ला विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे।
3:10 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। लोकार्पण के बाद स्टेशन का अवलोकन करेंगे।
3:20 बजे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री का संबोधन होगा।
3: 30 बजे प्रधानमंत्री को संबोधन होगा।
पीएम मोदी के संबोधन के बाद एक मिनिट में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन आभार प्रदर्शन करेंगे।
शाम 4 बजे प्रधानमंत्री एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

रानी कमलापति ने ली थी जल समाधि

रानी कमलापति भोपाल की अंतिम गोंड शासक रहीं, आबरू की रक्षा के लिए ले ली थी जल समाधि। उन्हीं के नाम पर हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया गया है।

झलकियां

– भोपाल में आज कई रास्ते 12 घंटे के लिए बंद।
-रानी कमलापति स्टेशन के अंदर प्रवेश करते ही एयरपोर्ट जैसा फील।
-मोदी का तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा, 142 अफसरों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी।
-जनजातीय सम्मेलन के लिए भोपाल आए आदिवासी।