बाइक टकराने के बाद भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला

जयपुर। राजस्थान के रामगंज और आसपास के इलाकों में शनिवार को सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया। दरअसल, 29 सितंबर को सुभाष चौक पर दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई थी, जिसके बाद शुक्रवार देर रात उनमें से एक बाइक सवार के लोगों के एक समूह ने दूसरे बाइक सवार इकबाल की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल इकबाल को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। मुस्लिम बहुल इलाकों में कई दुकानें बंद हो गई और मृतक के परिवार के सदस्य और वहां एकत्र स्थानीय लोग दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने कहा कि इलाके के आसपास अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं और तनाव कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। तनाव को देखते हुए रामगंज, सुभाष चौक और आसपास के इलाकों की दुकानें बंद कर दी गई हैं।

 

Author: Dainik Awantika