इंदौर के पालदा में 3 मंजिला बारदान गोदाम में देर रात लगी भीषण आग

 

इंदौर। शहर के पालदा औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार रात तीन मंजिला बारदान गोदाम में आग लग गई। आग को काबू पाने में फायर ब्रिगेड को मुश्किल आई। रात 12 बजे तक आग बुझाने में 12 टैंकर पानी के लगे, लेकिन आग नहीं बुझी।

मकानों में भी लग सकती थी आग

पालदा क्षेत्र में लगी आग दूर से ही दिखाई दे रही थी। इस दौरान वहां व्यापारी भी पहुंच गए थे। आग ज्यादा होने पर आस-पास की मकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी। पालदा में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है, इसके पहले भी यहां कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं।

मोबाइल की लाइट में आग बुझाने की कोशिश

जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग में आग लगने के बाद यहां बिजली भी बंद हो गई थी। आस-पास के लोगों और व्यापारियों ने मोबाइल की लाइट और अन्य साधनों से रोशनी करके आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक आग और भीषण हो चुकी थी।