महाकालेश्वर मंदिर के 27 करोड़ के  अन्नक्षेत्र का लोकार्पण करेंगे सीएम

– दो दानदाताओं के करोड़ों रुपए के दान से बनकर तैयार हुआ
उज्जैन। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति का नया निशुल्क अन्नक्षेत्र भी बनकर तैयार है। यह हाइटेक अन्नक्षेत्र है जिसमें ज्यादातर काम मशीनों से ही होगा। इसके निर्माण में 27 करोड़ रुपए का खर्च आया है। इस पूरे काम में महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य एवं पुजारी प्रदीप गुरु के यजमान इंदौर के विनोद अग्रवाल ने 22 करोड़ रुपए दिए है। इससे पूरी बिल्डिंग आदि का निर्माण किया गया है। इसके अलावा पुजारी प्रदीप गुरु के ही दूसरे यजमान गुड़गांव के रहने वाले प्रवीण अरोरा ने 5 करोड़ रुपए अलग दिए है जिससे अन्नक्षेत्र में हाइटेक मशीनें व बर्तन आदि उपलब्ध कराए गए है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन प्रवास के दौरान प्रमुख रूप से इस अन्नक्षेत्र का भी लोकार्पण करेंगे। पिछले दिनों ही उज्जैन आगमन के दौरान उन्होंने कहा था कि वे जल्द उज्जैन आकर महाकाल मंदिर के अन्नक्षेत्र की शुरुआत करेंगे।