प्रधानमंत्री ग्वालियर से आज विक्रम उघोगपुरी का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे
उज्जैन। सोमवार को महात्मा गांधी जयंती पर औद्योगिक क्षेत्र विक्रम उद्योगपुरी का वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ग्वालियर से करेंगे। मध्यप्रदेश शासन के विक्रम उद्योगपुरी औद्योगिक क्षेत्र उज्जैन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य म. सिंधिया, डॉ वीरेंद्र कुमार,प्रदेश भाजपाध्यक्ष वी.डी. शर्मा , मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव,सांसद अनिल फिरोजिया की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
भारत शासन की महत्वपूर्ण परियोजना दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कोरिडोर के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र विक्रम उद्योगपुरी का विकास उज्जैन एवं देवास के मध्य उज्जैन से लगभग 15 कि.मी. की दूरी पर 458.60 हैक्टे. (1132 एकड़) भूमि पर विकसित किया गया है। उक्त योजना भारत शासन के उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) अन्तर्गत National Industrial Corridor Development & Implementation Trust ( NICDIT) एवं मध्यप्रदेश शासन के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के अन्तर्गत म.प्र. औद्योगिक विकास निगम (एम.पी.आई.डी.सी.) के मध्य गठित Special Purpose Vehicle (SPV) DMIC Vikram Udyogpuri Ltd. द्वारा विकसित की गई है। योजना पर रू. 350 करोड़ का व्यय किया जा चुका है। उक्त योजना का क्रियान्वयन अक्टूबर – 2015 में प्रारंभ हुआ था । योजनान्तर्गत राज्य के विविध आर्थिक परिवेश को गतिशील किये जाने के उद्देश्य से औद्योगिक इकाईयों की स्थापना हेतु औद्योगिक भूखण्ड (417.38 एकड़) के साथ – साथ आवासीय (103.0 एकड़), व्यवसायिक ( 17.27 एकड़), सार्वजनिक एवं अर्ध- सार्वजनिक ( 25.24 एकड़) इकाईयों के भूखण्ड विकसित किये गये है। उक्त औद्योगिक क्षेत्र के 360 एकड़ भूमि पर भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, औषध विभाग के सहयोग से मेडिकल डिवाईसेस पार्क विकसित किया जा रहा है।परियोजना में औद्योगिक इकाईयों के लिये आवश्यक मूलभूत समस्त बाह्य एवं आंतरिक अधोसंरचना के निर्माण कार्य जैसे पहुँच मार्ग, स्ट्रीट लाईट, जल शुद्धिकरण संयंत्र 10 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट 5.2 एवं 2.1 एमएलडी, कम्पोस्ट प्लांट 10 टीडीपी, 3 विद्युत उपकेंद्र प्रत्येक 10 एमवीए, 33/11 केवी इलेक्ट्रिक लाईन, फायर फाईटिंग स्टेशन, गैस लाईन ट्रेंच, आईसीटी ट्रेन्च इत्यादि कार्य पूर्ण किये गये हैं ।
उक्त औद्योगिक क्षेत्र में जल व्यवस्था हेतु नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना से 11 एमएलडी जल प्रदाय की व्यवस्था की गई है।
वर्तमान में कुल 39 इकाईयों को 363.87 एकड़ भूमि औद्योगिक प्रयोजन हेतु आवंटित की जा चुकी हैं, जिनमें प्रस्तावित निवेश 4200 करोड़ का तथा प्रस्तावित रोजगार सृजन 11550 होगा । औद्योगिक क्षेत्र में मुख्यतः औद्योगिक इकाईयां स्थापित होंगी । इनमें मेसर्स पेप्सिको इण्डिया होल्डिंग प्रा. लि., मेसर्स पंचमहल गोधरा ( अमूल), गुजरात ,मेसर्स आर्शिवाद पाईप्स प्रा.लि.,मेसर्स सिमबायोटेक लाईफ साईसेज प्रा. लि., मेसर्स कर्नाटक एण्टीबायोटेक एण्ड फार्मास्युटिकल प्रा.लि.
मेसर्स आरएसपीएल, मेसर्स यशोदा लीनेन यॉर्न प्रा.लि.,मेसर्स श्रीनिवास फार्माकेम प्रा.लि., उज्जैन
अन्य इकाईयां स्थापित होंगी।
औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित औद्योगिक इकाईयों तथा विभिन्न निवेश की सुविधाओं की दृष्टि से व्यवसायीक भूखण्डों पर वर्तमान में पेट्रोल पंप, ई- व्हीकल चार्जिंगस्टेशन, होटल, केन्टीन / कैफेटेरियां की सुविधाएं विकसित करने हेतु भूखण्ड आवंटित किये जा रहे है ।
मूलभूत सुविधाओं से युक्त उक्त नवीन औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक इकाईयों की स्थापना किये जाने हेतु उज्जैन सहित देश के विभिन्न प्रान्तों के निवेशकों द्वारा उद्योग स्थापना हेतु रुचि दिखाई गई है। अब तक लगभग 50 से अधिक निवेशकों द्वारा क्षेत्र का दौरा किया जा चुका है। इस नवीन औद्योगिक क्षेत्र से अधिक से अधिक उद्यमियों को लाभ मिल सके इस हेतु विक्रम उद्योगपुरी के प्रयास निरंतर जारी है।