इंदौर की तेज रफ्तार स्कूल बस जाम गेट के पास पलटी, 13 बच्चे घायल

 

एक का हाथ कोहनी से उखड़ा, एक की उंगली कटी, घायल बच्चे इंदौर रेफर

इंदौर। मंडलेश्वर थाना अंतर्गत जाम गेट के पास इंदौर की स्‍कूल बस पलटी खा गई। हादसे में 13 बच्‍चे घायल हुए हैं। इनमें एक बच्‍चे का हाथ कोहनी से उखड़ा और एक की अंगुली कट गई।
इंदौर की नव आदर्श विद्या निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल हादसे की श‍िकार होकर पलट गई। हादसा होते ही अफरातफरी मच गई। आसपास के लोग बचाव के लिए मौके पर पहुंच गए।
तीन बसों में करीब सौ बच्‍चे पिकनिक मनाने के लिए रवाना हुए थे। इनमें से एक तेज रफ्तार बस पलटी है। 1 बच्‍चे का हाथ कट गया। उसका हाथ कोहनी से उखड़ गया। शुभम ठाकुर नामक इस बच्‍चे को उपचार के लिए इंदौर भेजा गया है।
हादसे की श‍िकार बस इंदौर के नव आदर्श विद्या इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल की है। बस में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चे सवार थे।
आसपास के लोग बचाव के लिए मौके पर पहुंच गए थे। यह स्‍थान इंदौर करीब 30 किलोमीटर दूर है। बताया जाता है कि तीन बसों में करीब सौ बच्‍चे पिकनिक मनाने के लिए रवाना हुए थे। इनमें से एक बस पलटी है।

खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, छात्र-छात्रा की मौत

इंदौर के कनाड़िया बायपास पर शनिवार देर रात भीषण हादसा हुआ। इस हादसे में एक छात्रा और एक छात्र की मौत हो गई। कार सवार तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हुए है। छात्रों की कार ओवरटेक करने के दौरान खड़े ट्रक में घुस गई थी। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। शवों को निकालने के लिए पुलिस और राहगिरों को मशक्कत करना पड़ी।
पुलिस के मुताबिक घटना रात करीब ढाई बजे बिचौली मर्दाना के पास की है। हादसे में 19 वर्षीय समृद्धि यश भंडारी निवासी झालरा पाटन (राजस्थान) और उत्सव पुत्र कृष्णकुमार सोनी निवासी झालावाड़(राजस्थान) की मौत हुई है। जबकि जयंत,रुचि और कुश सोनी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस को छात्रों ने बताया कि सभी रात को बायपास स्थित जसपाल ढाबा पर खाना खाने गए थे।