जम्मू में पकड़ाया 300 करोड़ का नशीला पदार्थ
जम्मू। रामबन पुलिस ने रेलवे चौक बनिहाल में एक वाहन को रोककर करीब 30 किलो कोकीन बरामद की है। इस दौरान दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि बरामद कोकीन की अंतरराष्ट्रीय ब्लैक मार्केट में कीमत 300 करोड़ रुपए है। एनडीपीएस अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत पीएस बनिहाल में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सरबजीत सिंह पुत्र प्रद्मन सिंह निवासी बिलां पिंड, हन्नी बसरा पुत्र हरमेश लाल निवासी प्लाई गेट, फगवाड़ा बंगा रोड, कपूरथला पंजाब बताई है। एसएसपी रामबन मोहिता शर्मा ने बताया कि खुफिया और पुख्ता इनपुट पर विशेष नाका लगाया गया था।
जिसमें वाहन की सीटों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही मादक पदार्थ की खेप को पकड़ा है।