जेल से छूटे गुंडे ने धमकाया – मोहल्ले में रहना है तो पांच लाख देना होंगे, नहीं दिए तो फिकवा दिया पेट्रोल बम
इंदौर। अवैध वसूली के लिए गुंडों ने रेडीमेड कपड़ा व्यापारी के घर हमला कर दिया। बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंक कर आग लगा दी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गुंडे का दुस्साहस तो देखो कि पुलिस उसे पर जितनी सख्ती कर रही है वह उतना ही ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है। मुख्य आरोपी महावर नगर का रिंकू चौधरी है। उसने पांच लाख रुपये की मांग की थी। क्षेत्र में रहने के बदले वह रुपये मांग रहा था।
हमला रेवेन्यू नगर (अन्नपूर्णा नगर) में चंद्रशेखर पुत्र रामकिशन चौहान के घर हुआ है। चौहान का रेडीमेड कपड़ों का कारखाना है। तीन वर्ष पूर्व उन्होंने रेवेन्यू नगर में लोन लेकर मकान खरीदा था। जैसे ही मकान में रहने आए महावर नगर का गुंडा रिंकू चौधरी रुपये मांगने आ गया। चौहान से कहा कि यहां रहना चाहते हो तो पांच लाख रुपये दे दो। चौहान ने कहा, मैंने लोन लेकर मकान लिया है। मेरी इतने रुपये देने की हैसियत नहीं है। गुंडे ने कहा, बैंकवालों से मैं निपट लूंगा। तुम मकान खाली कर चले जाओ। उसने घर में घुसकर हमला कर दिया।
छह माह पहले भी किया था हमला
करीब छह महीने पहले भी उसने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। रिपोर्ट लिखवाने पर रिंकू की गिरफ्तारी हुई लेकिन रुपयों की मांग बंद नहीं की। कुछ दिनों पूर्व ही वह जेल से बाहर आया और हमला करवा दिया। शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे एक बदमाश आया और घर पर पेट्रोल बम फेंका। बोतल की आवाज सुनकर चौहान की बेटी निर्जला बाहर निकली तो आग दिखी।
सीसीटीवी फुटेज में नजर आया बदमाश
सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश नजर आया जो सफेद रंग की बनियान और काले रंग का हाफ पैंट पहने था। पुलिस ने रविवार को रिंकू चौधरी और गौरव शिंदे को गिरफ्तार किया है। रिंकू के विरुद्ध कईं आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। गुंडा विरोधी अभियान में उसका मकान को भी तोड़ा गया था।