700 स्थाई पट्टे का वितरण विधायक पवार के करकमलो द्वारा हुआ घर का सपना हुआ साकार पट्टे की भूमि पर बनायेंगे अपना घर- विधायक
दैनिक अवन्तिका(देवास)
हर गरीब व जरूरतमंद का सपना होता है कि उसका खुद का अपना घर हो जिससे वह अपने परिवार के साथ सुखी जीवन बिता सके इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिराजसिह चौहान ने हर गरीब को अपना घर का सपना साकार करने का अवसर प्रदान कर सरकारी भूमि पर पट्टे देकर उनका सम्मान बढाया है यह बात विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने 1 अक्टुबर को प्रमिला राजे परिसर मे आयोजित पट्टा वितरण समारोह के दौरान उपस्थित पट्टा हितग्राहियो के समक्ष कही तथा पट्टा प्राप्त करने वाले सभी हितग्राहियो को बधाई भी दी। विधायक श्रीमंत पवार के द्वारा महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम राजस्व विभाग समिती अध्यक्ष जितेन्द्र मकवाना, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह बैस, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, पार्षद सोनू परमार, पार्षद प्रतिनिधि संजय दायमा, बाबु यादव, ईरफान अली, के साथ 700 स्थाई पट्टे का वितरण किया जिसमे प्रतिकात्मक रूप से 11 हितग्राहियो को पट्टे का वितरण मंच पर विधायक के करकमलो द्वारा किया गया। पट्टा वितरण कार्यक्रम मे महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान के द्वारा विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के नेतृत्व मे गरीबो की इस हितग्राही योजना से हर तबके के लोगों को लाभ पहुचाया गया है। उन्होंने पट्टा प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को बधाई भी दी। सभापति ने कहा कि सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं के सफल क्रियान्वयन करवाकर हितग्राहियो को लाभ पहुचाने मे विधायक श्रीमंत पवार की भूमिका अहम होती है। जिससे सरकार की योजनाओ से हर तबके के लोग लाभान्वित हो रहे है। विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि अग्रवाल ने कहा कि विधायक पवार के प्रयासो के ही परिणाम हैं कि सरकार की जनहितेषी योजनाओ का लाभ शहर के गरीबो व जरूरतमंद लोगो मिल रहा है। जिसमे 700 हितग्राहियो ने अपने स्थाई पट्टे प्राप्त कर उनका स्वंय का घर का सपना साकार किया है।