इंदौर में खेलो एमपी यूथ गेम्स का रंगारंग आगाज
इंदौर। खेलो एमपी यूथ गेम्स का रंगारंग आगाज हुआ है..इसी के साथ मेजबान इंदौर ने राज्य स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स2023 में जोरदार शुरुआत करते हुए बास्केटबाल स्पर्धा में अपना दबदबा बनाया।
मध्यप्रदेश खेल विभाग द्वारा 18 वर्ष से कम आयु के ग्रामीण और शहरी खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इंदौर में बास्केटबाल, टेबल टेनिस और वेटलिफ्टिंग की राज्य स्तरीय स्पर्धा खेली जा रही है। स्पर्धा का औपचारिक शुभारंभ मप्र ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला,विधायक महेंद्र हार्डिया, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और कलेक्टर इलैया राजा टी की मौजूदगी में हुआ..शुभारंभ के साथ ही कार्यक्रम में एशियन गेम्स की घुड़सवारी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली इंदौर की खिलाडी सुदिप्ती हजेला को भी सम्मानित किया गया। इसी के साथ कार्यक्रम में आठ संभाग से आई टीमों के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया,साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी गई.