पीएम ने अकादमिक पॉड्स का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया उद्घाटन
इंदौर। माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गांधी जयंती के मौके पर आईआईटी इंदौर के अकादमिक पॉड्स का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया ।श मोदी ग्वालियर से ऑनलाइन शामिल हुए और पीएम-अजय योजना के तहत छात्र छात्रावास और संस्थान के आधारभूत संरचना के विकास का तीसरा चरण की आधारशिला भी रखी।
शैक्षणिक भवन, जिन्हें पॉड्स कहा जाता है, लगभग 44,000 वर्ग मीटर में फैले हुए हैं और लगभग 128.9 करोड़ रुपये की लागत से बने हैं। इस भवन में विभिन्न प्रयोगशालाएँ और शैक्षणिक विभागों के कार्यालय शामिल हैं। संस्थान की प्रयोगशालाएं एनईपी 2020 के अनुरूप अंतःविषय पाठ्यक्रम और कार्यक्रमों पर जोर देती हैं। आईआईटी इंदौर ने 21वीं सदी के ज्ञान समाजों और उनकी आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए अपने शैक्षणिक कार्यक्रम, अनुसंधान पहल और आउटरीच गतिविधियां विकसित की हैं। विश्व स्तर पर सोचें, विश्व स्तर पर कार्य करें के मंत्र के साथ, आईआईटी इंदौर सीखने और अनुसंधान का वैश्विक केंद्र बन रहा है।