अनिलोप नगर महिला इकाई का गठन
मंडलेश्वर। अखिल निमाड़ महिला लोक परिषद की नगर इकाई का गठन किया गया। इकाई गठन हेतु आयोजित बैठक में महिला जिलाअध्यक्षा मनीषा शास्त्री अनुशंसा एवं सचिव तरुणा तवर की सहमति से अनिलोप महिला इकाई, मंडलेश्वर का गठन किया गया। जिसमें इकाई संयोजक संध्या शर्मा को मनोनित किया गया। अनिलोप के अन्य दायित्वो के सचिव प्रीति डोंगरे सचिव, नंदिता कुशवाहा साहित्यिक सचिव, प्राची पटवारी सांस्कृतिक सचिव, संगीता जैन कोषाध्यक्ष, पुष्पा सोनी सह सचिव एवं मीडिया प्रभारी प्रियंका शर्मा को बनाया गया। ज्ञात हो की अखिल निमाड़ महिला लोक परिषद निमाड़ी संस्कृति को पोषित करने के उद्देश्य से कार्य करती है। निमाड़ी दिवस पर आयोजित बैठक में सभी सदस्य उपस्थित रहे। सदस्यों ने निमाड़ी लोकगीत गाकर तथा नृत्य कर आनंद के साथ निमाड़ी दिवस मनाया तथा निमाड़ी को राज्य भाषा का दर्जा किस तरह दिलाया जाए इस पर अपने-अपने विचार रखें तथा अंत में जय निमाड़ जय निमाड़ी के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया। अनिलोप की नगर इकाई में सदस्या निर्मल कौर, राजकुमारी जैन, सुजाता जैन, भारती पटवारी, रानी अग्रवाल, साधना पाटीदार, रूपकमल यादव, संगीता अग्रवाल, अर्चना पाटीदार, अमृता बर्वे, नीतू शर्मा, प्रज्ञा पाटीदार, प्रेमलता कानूनगो बैठक में उपस्थित थी।
रिपोर्ट – दीपक सिंह तोमर