नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 24 मरीजों की मौत
नांदेड़। महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के एक सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 24 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 13 नवजात बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक ये घटना नांदेड़ के शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल की है। यहां के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि मौतें दवाओं की कमी के कारण हुई हैं। नांदेड़ के शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल के अधीक्षक एसआर वाकोड़े ने बताया है कि मरने वालों में सभी मरीज हैं। उन्होंने कहा है कि मरने वालों में ज्यादा वे मरीज हैं जो गंभीर हालत में लाए गए थे। हालांकि बाकी मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है।
उन्होंने बताया कि नामित कंपनी से दवाएं खरीदी जानी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से दवाइयों की खरीदारी नहीं हो सकी है।
एनसीपी ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
इस खबर के सामने आने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता विकास लवांडे ने एक्स पर कहा कि नांदेड़ के एक सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 12 नवजात शिशुओं समेत 24 मौतें राज्य सरकार की ओर से आपूर्ति की कमी के कारण हुई हैं। त्योहारों और आयोजनों का विज्ञापन करने वाली सरकार को शर्म आनी चाहिए।